जिससे यह पोस्ट शायद आपके लिए और भी अच्छी हो सकता है क्योकि इस पोस्ट मे हमने आपके लिए बेहतरीन सामाजिक स्टेटस इन हिंदी का कलेक्शन किया है जिसे प्रयोग करके आप अपने सोशल मी़्डिया पर पोस्ट कर साकतें है ।
तो चलिए बिना किसी तरह की देर की देर किये आज की पोस्ट सामाजिक स्टेटस इन हिंदी की शुरूवात करते है ।
>
आपको ये पोस्ट सामाजिक स्टेटस इन हिंदी कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर पोस्ट या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
समाज का मार्गदर्शन करना एक गुरुतर दायित्व है,
जिसका निर्वाह हर कोई नहीं कर सकता।.........😎😎💪💪😈😈🔥🔥🤓🤓
◈◈◈◈◈◈
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं
◈◈◈◈◈◈
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो
◈◈◈◈◈◈
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए, बस,
जिंदगी एसे जिओ कि रब को पसंद आए...🙏🙏😊
◈◈◈◈◈◈
ज़िन्दगी में किसी को दुआ दो,
तो हमेशा दिल से देना और नेक देना,
क्योंकि इंसान जो देता है वही पाता है।
◈◈◈◈◈◈
आदमी गलती करके जो सीखता हैं
वो किसी और तरह से नही सीख सकता....
◈◈◈◈◈◈
एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे.
◈◈◈◈◈◈
गलत का विरोध खुलकर कीजिए,
चाहे राजनीति हो या समाज,
इतिहास टकराने वालो का लिखा जाता हैं,
तलवें चाटने वालों का नहीं👨👦👦....
◈◈◈◈◈◈
हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे ,
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो.
◈◈◈◈◈◈
समाज में बदलाव क्यों नहीं आता
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं
मध्यम को फुर्सत नहीं
अमीर को जरूरत नहीं||
😎😎💪💪😈😈🔥🔥🤓🤓
◈◈◈◈◈◈
इंसान की कामयाबी कदम तभी चूंबती है,
जब उसे टूटे को जोड़ना रूठे को मनाना आता हो।
◈◈◈◈◈◈
अगर इंसान को अपने ऊपर भरोसा न हो,
तो मंजिल सामने हो कर भी नजर नही आती,
खुद पर भरोसा होना आधी कामयाबी है।
◈◈◈◈◈◈
अकेले में अक्सर हम अपनी परछाइयों से डर जाते हैं,
साथ मिले अगर किसी का तो हम दुनिया जीत जाते हैं.....
◈◈◈◈◈◈
बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना,
जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो .
◈◈◈◈◈◈
कोई हमे तभी तक खास समझता है,
जब तक उसे दूसरा नही मिलता।
दुनिया से जीतना सीखो अपनी से नही,
क्योंकि अपनों के साथ जीता नही जिया जाता है।
◈◈◈◈◈◈
खेल चाहे ज़िन्दगी का हो या ताश का,
अपना इक्का तब ही निकालना चाहिये जब सामने बादशाह हो।
◈◈◈◈◈◈
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते.......
◈◈◈◈◈◈
इंसान के पास दो चीजे ऐसी होती हैं,
जिससे किसी का कुछ नही जाता,
एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ।
◈◈◈◈◈◈
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.
◈◈◈◈◈◈
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है
◈◈◈◈◈◈
किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है
अपने करियर पर ध्यान दो....
◈◈◈◈◈◈
हर इंसान को अकेला जीना सीखना चाहिये,
क्योंकि इस दुनिया में आखरी दम तक कोई साथ नही देता।
◈◈◈◈◈◈
मै रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
आंख खुली तोह देखा सर माँ के कदमो मे था.
◈◈◈◈◈◈
गुरु का हाथ पकड़ के चलो,
लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी
◈◈◈◈◈◈
मुस्कुराने की आदत डालो,
क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं..
◈◈◈◈◈◈
मंज़िल का मिलना न मिलना ये तो सब किस्मत की बात होती है
लेकिन हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात होती है।
◈◈◈◈◈◈
जब इंसान पर गरीबी आती है तो सारे रिश्ते टूट जाते है,
लेकिन जब पैसा पास होता है तो सारा जहाँ साथ होता है।
◈◈◈◈◈◈
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है...
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं
◈◈◈◈◈◈
किस्मत उतनी ही बार बदलती है,
जितनी बार इंसान खुदा से चाहता है।
◈◈◈◈◈◈
अगर अपनी औकात देखनी है तो,
अपने बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो.
◈◈◈◈◈◈
जो इंसान किसी की बुराई करता है तो वह उस मक्खी की तरह है,
जो पूरे सुंदर बदन को छोड़ कर जख्म पर बैठती है।
◈◈◈◈◈◈
हीरे की काबिलियत रखते हो तो,
अँधेरे में चमका करो…
रौशनी में तो कांच भी चमका करते है
◈◈◈◈◈◈
बस इस बात पर ये दुनिया रुठ जाया करती,
क्योंकि हमे किसी के आगे सर झुकाना नही आता।
◈◈◈◈◈◈
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी
◈◈◈◈◈◈
जितका संघर्ष जितका तितका मोठा विजय.
◈◈◈◈◈◈
इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ...
माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है...।।
◈◈◈◈◈◈
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा
◈◈◈◈◈◈
गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है...
काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है.!
◈◈◈◈◈◈
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
◈◈◈◈◈◈
हमेशा पैसे वाला वो व्यक्ति होता है,
जिसके पास ऐसी चीज़े हो जो पैसे से न खरीदी जाये।
◈◈◈◈◈◈
किसी की बुराई करने से आप का चरित्र पता चलता है,
न की उस व्यक्ति का।
◈◈◈◈◈◈
गुरुर की सबसे गलत बात यही है के,
वो कभी ये एहसास ही नही होने देता की हम गलत है।
◈◈◈◈◈◈
हम सच बोले तो दुनिया बाले ठुकरा देते है,
और झूठ बोले तो गले लगा लेते हैं।
◈◈◈◈◈◈
इस दुनिया में कोई नही भरोसे के लायक,
किसी को भी अपना राज बताओगे तो मारे जाओगे।
◈◈◈◈◈◈
कोई भी रिश्ता एक मोती है,
अगर गिर भी जाये तो झुक के उठा लो।
◈◈◈◈◈◈
बीमारी खरगोश की तरह आती है,
और कछुए की तरह जाती है,
लेकिन पैसा कछुए की तरह आता है,
और खरगोश की तरह जाता है।
◈◈◈◈◈◈
कभी कभी मीठे लफ्ज़ बोल ही लिया करो,
क्योंकि एक दिन हमेशा के लिए खामोश तो ही जायेंगे।
◈◈◈◈◈◈
जितनी जरूरत हमे बचपन में माँ बाप की होती है,
उतनी जरूरत बुढ़ापे में माँ बाप को होती है।
◈◈◈◈◈◈
अगर कोई आपका दिल दुखाये तो बुरा मत मानना,
क्योंकि जिस पेड़ का फल मीठा होता है लोग पत्थर भी उसी को मारते हैं।
◈◈◈◈◈◈
जो रिश्ते बहुत खास होते हैं,
वो कभी किसी को जताना नही पड़ते है।
◈◈◈◈◈◈
हम इंसान है कोई ईश्वर नही,
हम कुछ अच्छे है तो कुछ बुरे भी है।
◈◈◈◈◈◈
हमारा परिवार ही बस एक ऐसी जगह होती है,
जहाँ हम कितनी भी गलतियां करले लेकिन वो हमे दूर नही होने देते।
◈◈◈◈◈◈
पल खास नही होता वो तो हम उसे खास बनाते हैं,
इसलिये कभी खास पल का इंतज़ार मत करो।
◈◈◈◈◈◈
ये कलयुग है यहाँ इंसान की नही,
यहाँ पैसे की इज़्ज़त होती है।
◈◈◈◈◈◈
समय वो है जब अपना हो तो दुनिया साथ चलती है,
लेकिन जब पराया हो जाये तो सब पराये हो जाते हैं।
◈◈◈◈◈◈
अगर हमे ज़िन्दगी में सब्र करना नही आयेगा,
तो समझो हमे जिंदगी को जीना नही आयेगा।
◈◈◈◈◈◈
अगर आपको Samajik Status In Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें