[350+ Latest] सबक सिखाने वाले स्टेटस । Sabak Sikhane Wale Status 2021

आज की इस शानदार पोस्ट में आपको सबक सिखाने वाले स्टेटस मिलेंगे । Sabak Sikhane Wale Status से मेरा मतलब है – आपको यहॉ जिंदगी के सबक स्टेटस और प्यार में सबक स्टेटस तथा सामाज को सबक सिखाने वाले स्टेटस मिलेंगे जिन्हे हम इंटरनेट से छॉटकर चुनिंदा आपके लिये अलग किया है ।
 इस पोस्ट में आपको सबक सिखाने वाले स्टेटस से सम्बन्धित सभी स्टेटस का अच्छा कलेक्सन बिना किसी परेशानी के मिलेगा ।
तो चलिए बिना किसी तरह की देर किये सभी को सबक सिखाने वाले स्टेटस की शुरूवात करते है ।
सारे सबक किताबों से नही मिलते,
कुछ सबक जिन्दगी भी सिखाती है ।

◈◈◈◈◈◈

अगर “पंछी” किसी और के
दाने के आदी हो जाए,
तो उन्हें “आज़ाद” कर देना चाहिए..!!🙏

◈◈◈◈◈◈

खामोशियां ही बेहतर है,
शब्दो से लोग रूठते बहुत है आजकल ।

◈◈◈◈◈◈

सभी को जिंदगी के सबक शायरी
किताबो की अहमियत तो अपनी जगह है जनाब,

◈◈◈◈◈◈

खुदा आ रहा हूँ मैं भी तेरे पास,
क्योंकि जो थे मेरे साथ,
तूने छुड़ा दिया है उनका मुझसे साथ ||

◈◈◈◈◈◈

सीखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से...
मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरें ही देती...

◈◈◈◈◈◈

सिखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से…
मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरे ही देती ।

◈◈◈◈◈◈

जब सबक लेने लगो तो जिन्दगी तजुर्बे बदल देती है ।

◈◈◈◈◈◈

अनमोल रिस्तो पर अनमोल शायरी
जिन्दगी में लोगो से एक ही सबक मिला,

◈◈◈◈◈◈

जिनको जितना खास अपने लिए बनाते गए
उनके लिए हम उतना ही आम होते गए ।

◈◈◈◈◈◈

गलत लोग हर किसी की जिन्दगी में आते है,
पर हमेशा कुछ सही सबक सिखा के जाते है ।

◈◈◈◈◈◈

इंसान ही धरती पर ऐसा जीव है
जो सबको अपना परिवार मानता है
पर मतलब निकलते ही ये किसी नहीं पहचानता है।

◈◈◈◈◈◈

जिस किसी को हम अपना मानते है
उसी को हम जल्दी पहचानते है।

◈◈◈◈◈◈

वो किताबो में दर्ज था ही नही,
सिखाया जो सबक जिन्दगी ने ।

◈◈◈◈◈◈

हां गलती मैने भी की खता तो मुझसे भी हुई,
पर क्या बताएं गालिब…
वो एक गलती हर बार नया मोड़ लेती रही
और एक दिन जीवनभर का सबक सिखा गई ।

◈◈◈◈◈◈

हम जीवन से वही सीखते है,
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते है ।

◈◈◈◈◈◈

आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम,
ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना,
किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है,

◈◈◈◈◈◈

शामिल थे जिन्दगी में कुछ सस्ते लोग,
बस सबक जरा महंगा देकर चले गये ।

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकि है,
अभी तो नापी से मुट्ठी भर जमीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है !

◈◈◈◈◈◈

जीवन में जो सबक खाली पेट,
खाली जेब और बुरा वक्त सिखाता है,
वो कोई यूनिवर्सिटी नही सिखाती ।

◈◈◈◈◈◈

जिन्दगी के सारे महंगे सबक सस्ते लोगो से ही मिलते है ।

◈◈◈◈◈◈

फिसलती रेत से सीख लो सबक जिन्दगी के…
जोर अपनी जगह होता है नजाकत अपनी जगह…।
जिन्दगी के खाली पन्ने भी बहुत कुछ सबक सिखा जाती है ।

◈◈◈◈◈◈

कोई पढाता नही फिर भी सबक याद रहता है,
हर एक परिंदे को अपना पेड़ याद रहता है ।

◈◈◈◈◈◈

घर को आबाद” या “बर्बाद”
करने के लिए….
घर का एक “सदस्य” ही
काफ़ी होता हैं..!!☝️

◈◈◈◈◈◈

जिन्दगी के सफर ने अनजाने में,
वो किताबों में दर्ज था ही नही जो पढ़ाया सबक जमाने में ।

◈◈◈◈◈◈

अपनी असफलता से सबक लेने वाला इंसान जरूर सफल होता है ।

◈◈◈◈◈◈

सबक तो बहुत सिखाये है तुमने ए जिन्दगी,
शुक्रिया तेरा की कभी किसी का दिल दुखाना नही सिखाया ।

◈◈◈◈◈◈

ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए ।

◈◈◈◈◈◈

चुपचाप बैठे है आज सपने मेरे,
लगता है हकीकत ने सबक सिखाया है ।

◈◈◈◈◈◈

डरते नही हम सबको डरा देते है,
अच्छे-अच्छो को सबक सिखा देते है,

◈◈◈◈◈◈

हम जहां कही भी रहते है …
अपनी दरियादीलि दिखा देते है ।

◈◈◈◈◈◈

जिन्दगी ने इतना सबक तो दिखा ही दिया है
की अपनो पर भरोसा भी सोच समझकर करो ।

◈◈◈◈◈◈

कभी-कभी एक बुरा रिश्ता आपको अच्छा सबक सिखा जाता है।

◈◈◈◈◈◈

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने अनजाने में
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं जो पढ़ाया सबक ज़माने ने

◈◈◈◈◈◈

वक्त भी लेता है करवटे कैसी-कैसी इतनी तो उम्र भी नही थी,
जितने हमने सबक सीख लिए ।

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !

◈◈◈◈◈◈

रिवाज न हो भले ही पढ़ी किताबे पढ़ने का,
जिन्दगी के सीखे सबक रोज याद करने होते है ।

◈◈◈◈◈◈

गिरने का डर दिया है सिर्फ ऊंचाईयो ने हर मुकाम पर,
गहराईयों ने सबक मुझे दरख्त बनने का सिखाया है ।

◈◈◈◈◈◈

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग,
येसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है,
जो जीवन के बाद भी रहे.

◈◈◈◈◈◈

सबक जिन्दगी का कुछ ऐसा सिखा की फिर
ना सिखा कभी इश्क ना ही कुछ और सिखा ।

◈◈◈◈◈◈

ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
इश्क और इबादत में नियत साफ रखिये ।

◈◈◈◈◈◈

सीख जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से,
मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरे ही देती ।

◈◈◈◈◈◈

सबक वही याद रहता है
जो लोग सिखाते है ।

◈◈◈◈◈◈

हर किसी की जिन्दगी में एक ऐसा सबक जरूर होता है,
जिससे वो जिन्दगी भर सबक लेता है ।

◈◈◈◈◈◈

तहजीब और अदब के सबक सीखा दीजिये,
भूले कोई ये सबक ऐसे याद करा दीजिए,
हो जाए गुलजार लड़कियो की भी जिन्दगी,
ऐसे सबक सारे लड़को को भी पढ़ा दीजिए ।

◈◈◈◈◈◈

सबक बस इस जिन्दगी से इतना मिला है,
धोखा बस वो नही देता जिसे मौका नही मिलता

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी का ये सबक भी जरुरी है
धोखेबाजो के बीच अपना बनकर रहना भी जरुरी है।

◈◈◈◈◈◈

सबक ये की जो रिश्तों को जानते है।
वहीं अपनों को अपना मानते है।

◈◈◈◈◈◈

दूसरों की खुशी के लिए अपनों को खोया है
पर इस सबक को याद कर ........
तनहाई में ये दिल बड़ा रोया है।

◈◈◈◈◈◈

आज इतनी ख़ुशी क्यों है तेरे चेहरे पर ओह.........
लगता है किसी का दिल तोडा है

◈◈◈◈◈◈

चारो और इस तरहा ही मेकअप का जोर चल रहा है
जिस कारण आशिक भी बेटी को छोड़ उसकी मम्मी की और चल रहा है।

◈◈◈◈◈◈

गरीबो के हक में लड़ा करो साहब
सुना है .......
इनके हक में लड़ने वाला जल्दी आमिर बन जाता है

◈◈◈◈◈◈

जिन्होंने गरीबो की खाई है
उनकी होती हर जगह बुराई है

◈◈◈◈◈◈

वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
जो सबक सीखाया जिंदगी ने।

◈◈◈◈◈◈

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात...

◈◈◈◈◈◈

जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.

◈◈◈◈◈◈

सबक तो तूने बहुत-ए-जिन्दगी,
मगर शुक्रिया तेरा किसी का दिल तोड़ना नही सिखाया ।

◈◈◈◈◈◈

कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ नहीं मिला,
सबक भी कोई छोटी चीज तो नहीं है।

◈◈◈◈◈◈

अगर हारने के डर से जिन्दगी में रुक जाओगे तो कुछ नहीं पाओगे
क्यूंकि हार भी आपको जिन्दगी का अच्छा सबक सिखाती है ।

◈◈◈◈◈◈

फिसलती रेत से सीख लो सबक जिंदगी के....
जोर अपनी जगह होता है नजाकत अपनी जगह...!!

◈◈◈◈◈◈

चुप चाप बैठे हैं आज सपने मेरे,
लगता है आज हकीकत ने सबक सिखाया है ।

◈◈◈◈◈◈

सीखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से...
मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरें ही देती...

◈◈◈◈◈◈

छोटी सी Life है, हँस के जियो।
भुला के गम सारे, दिल से जियो।
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।

◈◈◈◈◈◈

दिखा न सकी जो उम्र भर, तमाम किताबे मुझे.....
करीब से कुछ चेहरे पढ़े, और न जाने कितने सबक सीख...

◈◈◈◈◈◈

ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये.,
इश्क़ और इबादत में नियत साफ़ रखिये..!!

◈◈◈◈◈◈

सीख जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से,
मगर ज़िंदगी के सबक तो ज़माने कि ठोकरे ही देती...

◈◈◈◈◈◈

सबक लिया है ज़िन्दगी से हुज़ूर...
रौनकें आई हैं कई अंधेरों से निकलकर...!!

◈◈◈◈◈◈

आज मैंने एक नया सबक सीखा ज़िन्दगी में खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं आजकल...!!

◈◈◈◈◈◈

“जिसने कभी विपत्तियों का सामना नही किया
उसे कभी अपनी ताकतों के बारे में पता नही होता।”

◈◈◈◈◈◈

सदा एक बात को ध्यान में रखिये
की किसी के स्वाभिमान को कभी ठेस ना पहुंचाये
और अगर जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आजाये
तो खाली उसके सामने हाथ जोड़ कर अपना सर झुकाये।

◈◈◈◈◈◈

“सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।”

◈◈◈◈◈◈

#अक्सर गिरे हुए लोग
हमारी_ज़िन्दगी 👤 में आकर
हमें #महँगे सबक दे #जाते_हैं ।।

◈◈◈◈◈◈

तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी #इतना नहीं❌ करता
जितना #तूने दोस्त बनके किया है।

◈◈◈◈◈◈

शब्द तो यदा-कदा चुभते ही रहते हैं सबके !
जब मौन चुभ जाए किसी का, तो सम्भल जाना चाहिए !🙏

◈◈◈◈◈◈

जिस किसी के भी गंदा विचार मन में आ जाता है
उसका वक्त स्वाभिमान धरा का धरा रह जाता है

◈◈◈◈◈◈

किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है !
जैसे क्षण भर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है !

◈◈◈◈◈◈

अदा के चलते-अदब भूल गए,
दिल लगाने का सबब भूल गए,
सिखाया था जिनको रूह को चाहना,
मेरा बदन देख वो सबक भूल गए ।

◈◈◈◈◈◈

मौक़ा सबको मिलता हैं,
वक़्त सबका आता हैं,
कोई चाल ♟चल जाता हैं,
कोई बर्दाश्त कर जाता हैं..!!🙏

◈◈◈◈◈◈

हो सके तो थोड़ा सबक भी सीख लेना तुम कुछ रिश्तो से,
लोग गलत इल्जाम भी लगाते है जहां रिश्ते तोड़ने के लिए ।

◈◈◈◈◈◈

इस कदर हमदर्दी वो ज़माने को दिखाते रहे,
वो दिल में ज़ख्म दे के अक्सर मरहम भी लगाते रहे…!!!!

◈◈◈◈◈◈

गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो
मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते

◈◈◈◈◈◈

“कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों की बूंदों की भी
वरना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुंचने के बाद…”

◈◈◈◈◈◈

बोलना तो सब जानते है,
मगर कब और क्‍या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।

◈◈◈◈◈◈

जरूरी नही की हर सबक किताबों से ही सीखा जाये,
कुछ सबक रिश्ते और इंसान भी सिखा जाते है ।

◈◈◈◈◈◈

समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है

◈◈◈◈◈◈

जिस-जिस पर हमें नाज था उन सब ने सबक सिखाया है,
जो कहते थे हम तुम्हे भूल नही पाएंगे,
सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है ।

◈◈◈◈◈◈

कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं
और सुख आता है तो भटक जाते हैं

◈◈◈◈◈◈

वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए,

◈◈◈◈◈◈

ज़िंदगी के हाथ नहीं होते,
लेकिन कभी-कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती है,
जो पूरी उम्र याद रहता है!

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए…
जिंदगी तुम्हें वह देगी जिसको काबिल तुम हो.

◈◈◈◈◈◈

उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा….

◈◈◈◈◈◈

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है….

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो,
इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं.!

◈◈◈◈◈◈

मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है??
जिंदगी ने हंसकर कहा कि दुनिया आसान चीजों की कद्र नहीं करती.!!

◈◈◈◈◈◈

जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।

◈◈◈◈◈◈

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात…
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों…
तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !

◈◈◈◈◈◈

सपने के सच होने की सम्भावना ही,
आपके जीवन को रोचक बनाती है ।

◈◈◈◈◈◈

जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!

◈◈◈◈◈◈

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||

◈◈◈◈◈◈

“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों.
वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!

◈◈◈◈◈◈

सभी लोग मरते हैं.
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.

◈◈◈◈◈◈

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है.

◈◈◈◈◈◈

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है
उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.

◈◈◈◈◈◈

अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…”
क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे…
और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!

◈◈◈◈◈◈

इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!

◈◈◈◈◈◈

जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को,
खुलकर जी लिया वही दिन आपका है,
बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !

◈◈◈◈◈◈

जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है

◈◈◈◈◈◈

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.

◈◈◈◈◈◈

जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.

◈◈◈◈◈◈

किसी चीज की कीमत यह है कि,
आप उसके बदले में,
अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !

◈◈◈◈◈◈

जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो,

◈◈◈◈◈◈

सब कुछ जान लिया गया है,
सिवाय इसके कि कैसे जियें,

◈◈◈◈◈◈

आप एक ही बार जीते हैं,
पर अगर सही से जियें तो,
एक ही बार काफी है.

◈◈◈◈◈◈

जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है,
जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.

◈◈◈◈◈◈

मुझे मौत का भय नहीं है
मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.

◈◈◈◈◈◈

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

◈◈◈◈◈◈

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए

◈◈◈◈◈◈

कभी-कभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर सरल

◈◈◈◈◈◈

वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करते जा रही है.

◈◈◈◈◈◈

ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो।
यह जिंदगी है आपकी,
अपने स्वभाव में जियो।

◈◈◈◈◈◈

मौत जीवन का अंत करती है,
रिश्ते का नहीं.

◈◈◈◈◈◈

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नही।

◈◈◈◈◈◈

वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।

◈◈◈◈◈◈

जीवन से बच कर आप शांति नहीं पा सकते

◈◈◈◈◈◈

जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।

◈◈◈◈◈◈

गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है,
बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है

◈◈◈◈◈◈

जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.

◈◈◈◈◈◈

चीजें बदलती है और दोस्त चले जाते हैं.
ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.

◈◈◈◈◈◈

सबसे आवश्यक चीज है कि,
आप अपने जीवन का आनंद लें,
खुश रहे- बस यही मायने रखता है,

◈◈◈◈◈◈

जीवन हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है

◈◈◈◈◈◈

जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है;
लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.

◈◈◈◈◈◈

मौत से मत डरो,
नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो,
तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है,
तुम्हे बस जीना है,

◈◈◈◈◈◈

जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं ।

◈◈◈◈◈◈

“आज आप वहा हो जहा आप अपने विचारो को ले जा सकते हो,
कल आप वहा होंगे जहा आपके विचार आपको ले जायेंगे।”

◈◈◈◈◈◈

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….

◈◈◈◈◈◈

सबक तो तूने बहुत सिखाये ए जिन्दगी,
मगर शुक्रिया तेरा किसी का दिल तोड़ना नही सिखाया ।

◈◈◈◈◈◈

हम जीवन से वही सीखते हैं,
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं ।

◈◈◈◈◈◈

आपको ये पोस्ट सबक सिखाने वाले स्टेटस कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर पोस्ट या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!

अगर आपको Sabak Sikhane Wale Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने